मनोविकास
(NeuroCare
and Mental Health)
इण्डेन गैस एजेंसी के पास-
मैदानी,
बनकुँइयां रोड,
रीवा, म
प्र
Phone: 7003190532
पढ़ाई
में कमजोर बच्चे का क्या करें?
Learning Potential with
Technical Support
पढ़ाई
में कमजोर बच्चे को मन्दबुद्धि
न समझें। बच्चे की लर्निंग समस्याओं
की जाँच और
एसेसमेंट कराएं।
कुछ
बच्चों में सूचना ग्रहण करने और टास्क को समझने
में दिक्कत होती है, जिसके
पीछे विभिन्न शारीरिक, मानसिक,
न्युरोलाजिकल
कारण होते
हैं।
लर्निंग एक्सपर्ट की मदद से
ऐसे
बच्चों की
क्षमता
व निष्पादन
में
सुधार लाया जा सकता है।
अगर
बच्चे
को पढ़ने,
लिखने,
सुनने,
बोलने,
जटिल टास्क और गणित हल करने
में दिक्कत है तो
इसका कारण समझना जरूरी है।
UNICEF के ग्लोवल डेटा के अनुसार 5
से 17 वर्ष आयु वर्ग के 12.5% बच्चों में मध्यम
से गम्भीर (Moderate to Severe) स्तर की लर्निंग डिसएविलिटी
होती है।
पढ़ाई
में कमजोर होने
के 6
कारण
-
(Causes
of Learning Weakness or Disabilities)-
-
Dyslexia (पढ़ने
में दिक्कत, अक्षर ठीक से न दिखना)
- Dyscalculia
(गणित हल करने की समस्या)
- Dysgraphia
(ग्राफिक समझ का अभाव)
-
Dyspraxia
(स्नायु तंत्र के सहकार का अभाव)
-
Audiovisual Executive Disorder, Attention
Deficit Hyper Active Disorder- ADHD
(श्रवण
और दृश्य
विकार, एडीएचडी)
- Other Associate
Disorders (अनुषंगी कारक)-
कमजोर याददास्त, वातावण, स्वास्थ्य, आईक्यु आदि

